Ramnagar:Foothills of Himalayas
खाने और घूमने का आपस में एक बेजोड़ संबंध हैं
जैसे आप किस अच्छे होटल में ठहरते हैं तो वहाँ पर खाने की टेबल पर आप एक पूरा प्रोसैस फॉलो करते हैं.पहले स्टार्टर फिर बाकी का मैनकोर्से,ठीक उसी तरह अगर आप दिल्ली के आसापास रहते हैं और घूमने के शौकीन हैं तो रामनगर को एक स्टार्टर की तरह देख सकते हैं,सबसे सस्ती और बेहतरीन जगह|
कोसी नदी जो रामनगर के बीच से बहती हैं और उसके किनारो पर आप एक दम मस्त आउटिंग कर सकते हैं और अगर थोड़ा धार्मिक हो तो नदी के किनारे पर गिर्जिया देवी का प्राचीन मंदिर हैं जहा बड़ी संख्या मे श्रद्धालु आते हैं|
सबसे बड़ी बात तो ये हैं की रामनगर भारत का सबसे पुराने नेशनल पार्क जिम कॉर्बेट पार्क का गेटवे हैं। तो आप अगर थोड़ा रोमांच चाहते हैं तो वहाँ भी घूम सकते हैं,कुल 5 जोन हैं पार्क मे और सबका बेस्ट विजिट टाइम अलग अलग हैं|

वापस रामनगर की बात करू तो इसे “foothills of Himalayas” भी कहा जाता हैं.
आप यहाँ कभी भी जा सकते हैं दोस्तों के साथ परिवार के साथ और अकेले भी आ सकते हैं,एक छोटा पिकनिक स्पॉट,कोसी नदी के किनारे रेत पर लेट के आराम करने की फीलिंग बिलकुल गोवा जैसी हैं।रामनगर के पास ही एक छोटा सा म्यूजियम हैं कॉर्बेट पार्क से रिलेटेड जहा जिम कॉर्बेट (एक अंग्रेज़ शिकारी जिनके नाम पर जंगल का नाम जिम कॉर्बेट पार्क पड़ा,उनका शिकार से जुड़ा हुआ सामान पड़ा हैं ).
रामनगर तक रेल और बस सेवा उपलब्ध है, उससे आगे के लिये टैक्सी आराम से मिल जाती है। रामनगर में रहने और खाने के लिये भी कई स्तरीय होटल उपलब्ध हैं।
तो सोच क्या हो रहे हो करो फ़ोन यार दोस्तों को बनाओ प्लान दो दिन बहुत है रामनगर के लिए.स्टार्टटर अच्छा हो तो पूरा मैनकोर्से का मज़ा ही कुछ और हैं|
#परिंदा

ramnagar foothills Himalayas